रूफटॉप सोलर प्लांट से बिजली बिल में दो-तिहाई तक की बचत, बदायूं में कार्यशाला आयोजित

बदायूं, 23 जुलाई — कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिलाधिकारी अवनीश राय ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में आगामी 3 महीनों तक आवेदन शिविर लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद को वर्ष 2024-27 तक 5880 यूनिट्स का लक्ष्य मिला है, जिसमें से अब तक 3839 आवेदन प्राप्त हुए और 445 घरों में सोलर इंस्टॉलेशन पूरा हो चुका है। बदायूं में 18 वेंडर नामित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रति 1 किलोवाट पर ₹45,000 तक अनुदान (₹30,000 केंद्र व ₹15,000 राज्य से) दिया जा रहा है। 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3-5 किलोवाट पर ₹1,08,000 तक सब्सिडी मिल रही है।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। प्रति किलोवाट प्लांट की लागत करीब ₹60,000 है और इसकी आयु लगभग 25 वर्ष मानी जाती है। योजना का लाभ सोलर समाधान पोर्टल पर आवेदन करके लिया जा सकता है।

बैठक में यूपी नेडा के सचिव पंकज सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार, उप जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी प्रणव पाठक समेत अन्य अधिकारी और वेंडर मौजूद रहे। यूपी नेडा की टीम ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तृत जानकारी दी और बैंकों को ऋण प्रक्रिया सरल करने के निर्देश दिए।


 

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *