बदाायूँ । कोरोना संक्रमण न फैलेे इसी को मद्देनजर रखतेेे हुए पूरे यूपीी में प्रत्येक जिलों मे पुलिस प्रशासन लोगों को हिदायत देे रहा मास्क लगाकर आवश्यक हो तभी बाहर निकले हम बात करेंगे दुकानदारों की पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास करती है लेकिन दुकानदार पुलिस के जाने के बाद अपनी दुकान खोल लेते हैं और जमकर दुकानदारी करते हैं नहीं तो दुकानदारों के पास सैनिटाइजर है और हाय भी तो वह एक शोपीस बनकर रखा रहता है और दुकानों पर जमकर दुकानदारी करते हैं इसमें भीड़ लगी रहती है और कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका बनी रहती है बदायूं नगर की हम बात कर रहे हैं के पुराना होमगार्ड, नाहर खॉ सराए बदायू, जिसका मालिक बशीर उद्दीन निवासी नाहर खॉ सराए, नई बस्ती है जिसने एक भी दिन लॉकडाउन का पालन नहीं किया है लगातार चोरी छुपे लेडीज़ सूट व कपड़ा का व्यापार कर रहा है। दिनांक २४ मई को उक्त दुकानदार के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा १००० रूपये के चालान की कार्यवाही की गई थी जिसके बाद भी दुकानदार नहीं माना सुबह तड़के ही दुकान खोलकर बिक्री चालू की है।
