बदायूँ । 11 अक्टूबर। जिला महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेंटर में बरामद किए जाने के बाद रखीं गईं तीन किशोरियां मंगलवार को फरार हो गईं। जानकारी होने पर दोपहर में जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने वन स्टॉप सेंटर पर पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वन स्टॉप सेंटर के सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर लगा जाल टूटा हुआ है। डीएम ने सीएमएस को कड़े निर्देश दिए कि समस्त अवस्थाएं समाप्त कर शौचालय खिड़की दरवाजे सहित सुरक्षा की व्यवस्था गार्ड लगाकर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराई जाए। वन स्टॉप सेंटर में आने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की जाए उसके बाद ही प्रवेश दिया जाए।
वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर नीतू सिंह ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि मंगलवार को प्रातः 6ः00 बजे महिला आरक्षी के द्वारा कई बार कॉल आया। मैंने फोन उठाया तो आवाज से प्रतीत हुआ कि महिला आरक्षी काफी घबराई हुई है। मैंने कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया। ठीक उसी समय मैंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया तब पता चला कि वन स्टॉप सेंटर से 3 पीड़िताएं लगभग रात्रि 3ः00 बजे से लापता है। मैंने तुरंत उच्च अधिकारियों को दूरभाष द्वारा सूचना दी।