बदायूंँ। के एचपी इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड पेपर बैग डे के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से सुंदर पेपर बैग बनाकर पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश दिया। इन बैग्स पर लिखे संदेश—‘Say No To Plastic’, ‘Save Earth’ और ‘Go Green’—ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक निदेशक श्री शिवम पटेल ने बच्चों के प्रयासों को “भविष्य की बड़ी उम्मीद” बताया, वहीं प्रधानाचार्य श्री संदीप पांडे ने इसे बच्चों में जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक सार्थक कदम करार दिया।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को ‘ग्रीन वारियर्स’ की उपाधि देकर सम्मानित किया गया, जिससे यह संदेश स्पष्ट हुआ कि बदलाव की शुरुआत स्कूलों से होती है और हर छोटा प्रयास मिलकर एक हरित भविष्य की नींव रखता है।