विकास माहेश्वरी नगर अध्यक्ष पद पर हुए मनोनी

बदायूँ। सत्यमेव फाउंडेशन के संस्थापक, ई-गुरुकुल कॉलेज के निदेशक तथा समाजसेवी विकास माहेश्वरी को भामाशाह सेवा समिति का बदायूँ नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । नगर अध्य्क्ष बनने पर बधाई देने बालो का तांता लग गया । विकास माहेश्वरी की गिनती बदायूं के जाने-माने लोगों में आती है उनके नगर अध्यक्ष बनने से एक अलग ऊर्जा प्राप्त होगी बधाई देने बालो में हरि नंदन सिंह, दिनेश गुप्ता,देव ध्वनि गुप्ता , मनोज मोदी, मनोज गुप्ता , आमिर सुल्तानी अटल माहेश्वरी, गुड्डू अली, सोहिल सेफी, आदि तमाम लोग शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *