संभल । बहजोई विदेश जाने वाले यात्रियों कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन से पहले लगाने की छूट दी गई है। ऐसे यात्रियों को अभी तक जिले के सभी केंद्रों पर वैक्सीनेट किया जा रहा था। सीएमओ ने इस प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब सिर्फ बहजोई सीएचसी पर ही विदेश जाने वालों को दूसरी डोज लगाई जाएगी।
कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज नियमानुसार 84 दिन के अंतराल पर दी जाती है। विदेश जाने वालों को दोनों डोज लगमे का प्रमाण पत्र दिखाना होता है। इसलिए ऐसे लाभार्थियों को 84 दिन से पहले कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की छूट दी गई है। बिदेश यात्री 84 के बजाय 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
राज्य के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने पिछले दिनों इस संबंध में आदेश भी भेजा था। उस आदेश के अनुपालन में विदेश यात्रियों को 28 दिन के अंतराल पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज बहजोई सीएचसी पर ही लगाई जाएगी।
सीएमओ डॉ. अजय सक्सेना ने अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देकर सभी चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश भेज दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आदेश का अनुपालन करने को कहा है। वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि 84 दिन से पहले वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूरा करने में समस्या और शिकायतें आ रही थीं। इसको ध्यान में रखकर यह नियम लागू किया गया है।