विद्यालयों को बनाया जाए आदर्श विद्यालय : डीएम


बदायूँ : 13 जुलाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर बछौरा में प्रेरणा एप के माध्यम से निरीक्षण किया। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए उनसे गिनती, पहाड़े आदि सुने, बच्चों द्वारा सभी सवालों के सही जवाब देने व विद्यार्थियों की उपस्थिति

ठीक होने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मिड डे मील के संबंध में भी जानकारी ली।
डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए। शौचालय, हैंड वॉश सहित आदि शेष कार्य को पूर्ण करा कर विद्यालय को आदर्श विद्यालय का रूप दिया जाए। डीएम ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि नियमित रूप

से ड्रेस में विद्यालय आएं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बच्चों को स्वच्छता के नियमों का पालन कराया जाए। विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार भी सिखाए जाएं। शिक्षक बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं और उनका उज्जवल भविष्य बनाएं। विद्यालयों में सफाई सहित समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *