बदायूँ।बदायू यूथ संगठन द्वारा पौधारोपण को लेकर चलाया जा रहे अभियान के इक्कीसवाँ दिन विधुत उपग्रह मीरा सरायें परिसर में अवर अभियंता मुहम्मद मियॉ क़ुरैशी के साथ बरगद व जामुन के पौधे रोपे! इस मौक़े पर मुहम्मद मियॉ क़ुरैशी ने कहा कि हरियाली पर काम करना हमारा परम उद्देश्य है सबको सहयोग करते रहना चाहिये अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि यह अभियान जनपद मे लगातार जारी है और हमारा प्रयास है। कि ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण करने को जागरूक किया गया,
इस मौक़े पर राजकुमार पाल, फ़िदा हुसैन, ख़ालिद अहमद, आरिफ़ क़ुरैशी, रेहान अन्सारी, अखलाक, शादाब , नरेंद्र आदि रहे।
