
बदायूं। रविवार को खेड़ा नवादा स्थित पुलिस चौकी के पास न्यू जनता हॉस्पिटल का उद्घाटन डॉक्टर विनेश यादव एमबीबीएस ने फिता काटकर किया इस मौके पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर गुड्डू चौधरी ने बताया कि इस अस्पताल में सभी
सुविधाएं लोगों के लिए की गई है जैसे दूरबीन विधि द्वारा पित्त का ऑपरेशन ब ई एंट सर्जन फिजियोथैरेपी डॉक्टर सभी प्रकार की बीमारी इलाज किया जाएगा।
इस मौके पर अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ पूजा अग्रवाल, डीआर सूरज, डॉ जितेंद्र कुमार सागर, डा. जफर अली ज़फ़री, खुर्शीद चौधरी, मुशर्रफ अली, डॉ सुशील यादव, शादाब आलम, अल्लाह रखा, नइम भाई, चौधरी अकरम, तैयब हसन अंसारी, चौधरी आजम, आदि लोग मौजूदा रहा।