विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा

बदायूं।11  जुलाई से 31 जुलाई तकतक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके क्रम में पालिका के सभागार में समस्त  सभासदों की एक बैठक (ओरियंटेशन) की गई बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष  फात्मा रजा  प्रभारी अधिशासी अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट  अरूण कुमार  के अतिरिक्त समस्त सभासद व मलेरिया विभाग से मलेरिया इंस्पेक्टर  तनवीर सिंह, यूनिसेफ से  प्रदीप , ए०ई०(जल)  पुष्पेंद्र सिंह सी०एस०एफ ०आई० मोहम्मद तैयब, एस०एफ ०आई ०  राजीव मलिक,  केशव गंगवार, कार्यालय अधीक्षक  रजनीश शर्मा, स्वास्थ्य लिपिक महेश बाबू उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *