विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मेलन में शामिल होंगे अरशद रसूल

सम्भल । विश्व के सबसे बड़े 150 घंटे के कवि सम्मेलन में युवा कलमकार अरशद रसूल भी शामिल होंगे। उत्तराखंड की बुलंदी संस्था की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। कवि सम्मेलन में देश विदेश के 600 से अधिक कलम कारों को न्योता मिला है।

अरशद रसूल संभल जिले के स्वास्थ्य विभाग में जिला वैक्सीनेशन मैनेजर हैं। विभागीय व्यस्तता के बावजूद लेखन कार्य में सक्रिय रहते हैं। देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के अलावा ऑनलाइन माध्यमों पर इनका लेखन प्रकाशित होता रहता है। इसको देखते हुए उत्तराखंड की बुलंदी ज़ज्बात-ए कलम संस्था की ओर से होने वाले 150 घंटे के वर्चुअल कवि सम्मेलन में अरशद रसूल को भी आमंत्रित किया गया है।

यह दुनिया का पहला सबसे बड़ा वर्चुअल कवि सम्मेलन होगा, जिसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। बुलंदी कवि सम्मेलन में देश के सभी राज्यों, जिलों के कलमकारों के अलावा कनाडा, जर्मनी, दुबई, सऊदी अरब, यूएसए, बेल्जियम, कैलिफोर्निया आदि तमाम देशों के रचनाकार शामिल होंगे। अरशद रसूल ने बताया कि ऑनलाइन माध्यमों पर सक्रिय रहने वाले रचनाकारों को न्योता मिला है। यह गर्व की बात है कि उन्हें भी संस्था ने इस योग्य समझा।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *