बदायूं। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला कारागार बदायूं में एक आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला चिकित्सालय बदायूं की टीम और जिला संक्रामक रोग नियंत्रण टीम के सहयोग से डॉ. एस.एम. कमल (फिजीशियन) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। टीम में फार्मासिस्ट कमर इकबाल, एमपीडब्ल्यू गौरव यादव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।
आउटरीच कैंप का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मोहम्मद ताहसीन द्वारा किया गया।
शिविर में कुल 56 बंदियों की हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की गई, जिनमें से 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इन मरीजों की वायरल लोड जांच कराकर जिला चिकित्सालय में स्थित हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर के माध्यम से उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, जेलर कुँवर रणजय सिंह, डिप्टी जेलर दिव्यांशु गौतम एवं सुश्री अनन्या, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश कुमार, डॉ. शारिक हुसैन तथा जेल फार्मासिस्ट गोपाल सिंह भी उपस्थित रहे।