बदायूँ। वृक्षारोपण अभियान के तीसरे दिन बदायू यूथ ने दरगाह छोटे सरकार बदायू में ख़ादिम पीरज़ादा मंजर अली खॉ के साथ दरगाह परिसर में बरगद के व पपड़ी के पौधे लगाए इस मौक़े मंजर पीरज़ादा ने कहा कि बदायू यूथ की वृक्षारोपण को लेकर जो पहल की गई है वह प्रशंसा की पात्र है हमें वक्त की ज़रूरत के हिसाब से काम करना चाहिये और वक्त आक्सीजन की कमी का है इसलिये वृक्षारोपण बड़-चढ़ कर करना चाहिये ! अखलाक अन्सारी ने कहा कि समाज के लिये वृक्ष लगाना सबसे बड़ी समाजसेवा है हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिये , अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा की अभियान के तीसरे बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया कार्यकर्ताओं का सहयोग लगातार बढ़ता जा रहा है जनपद के लोग साथ आ रहे हैं हम लगातार अभियान जारी रखेंगे !
मु० शादाब ने कहा कि हमारी टीम जगह जगह जाकर कार्य पौधे लगाने का कार्य कर रही है यहॉ पर अशरफ़ पीरजी, ज़ुबैर अन्सारी, रेहान अन्सारी, ख़ालिद अहमद, महेन्द्र पाल सिंह, सितार उद्दीन, फ़िदा हुसैन, वसीम अर्शी, फ़ीरोज़, बंदर अशरफ़, बल्लू, मुनाजिर , असगर गाजी, क़ासिम आदि रहे।
