वैक्सीन कक्ष का लोकार्पण किया गया

जुनावई (सम्भल)।सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन कक्ष का लोकार्पण किय। उन्होंने सीएससी का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

जुनावई सीएससी पर बहुत छोटी जगह में वैक्सीन कोल्ड चेन सिस्टम संचालित हो रहा था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विरास यादव ने पुरानी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कराया है। टीकाकरण संबंधी सारी गतिविधियां अब नई बिल्डिंग से संचालित होंगी।

सीएमओ डॉ पंकज विशनोई ने विधिवत फीता काटकर वैक्सीन कोल्ड चेन कक्ष का लोकार्पण किया। यहां सीएमओ ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण का अहम रोल है। टीकों को सुरक्षित रखने के लिए मज़बूत कोल्ड चेन सिस्टम की आवश्यकता होती है। उम्मीद है कि यहां टीकाकरण की स्थिति में सुधार होगा।

इसके साथ ही मिनी स्किल लैब का भी उद्घाटन और प्रसूताओं को फल वितरित किए। यहां महेश गौतम, संजीव राठौर, डॉ. दानिश, अरशद रसूल, डॉ. निष्ठा यादव, भरत सिंह, रोहिताश आर्या, तबस्सुम आदि मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *