बहजोई (सम्भल)। नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए ब्लाॅक स्तरीय प्रतिरक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें वैक्सीन प्रबंधन और कोल्ड चेन रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. श्रेष्ठ कुमार दलपत ने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग का बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा कार्यकम है। इसको सफल बनाने के लिए
लाभार्थी तक गुणवत्तायुक्त वैक्सीन पहुंचाना बहुत जरूरी है। इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है। यूएनडीपी के बरेली-मुरादाबाद मंडल के प्रोग्राम ऑफिसर ने कहा कि छोटी-छोटी खामियों से अच्छे काम पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है। इसलिए कमियों को दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम में एक आदर्श स्थापित करें।
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल, प्रवीन कुमार ने वैक्सीन-लाॅजिस्टिक रखरखाव, तापमान निगरानी, जरूरत के अनुसार वैक्सीन की मांग बनाना आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। चाइ संस्था से डॉ. सौरभ शर्मा, मनीष रत्ना, मु. फैजान, साजिद अली, याशिका चौधरी, मु. अदनान, कपिल गुप्ता, शोभा शर्मा, नीतिका मित्तल, नरेंद्र पाल, राजेश कुमार, किरन बरनवाल, रामपाल, सुमनलता आदि मौजूद रहे।