
बहजोई (सम्भल)। नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए ब्लाॅक स्तरीय प्रतिरक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें वैक्सीन प्रबंधन और कोल्ड चेन रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीएमओ कार्यालय में पहले दिन सीएमओ डाॅ. तरन्नुम रजा ने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग का बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा कार्यकम है। इसको सफल बनाने के लिए लाभार्थी तक प्रभावी वैक्सीन पहुंचाना बहुत जरूरी है। इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी कमियों से अच्छे काम पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है। इसलिए कमियों को दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम में एक आदर्श स्थापित करें।
डीपीएम संजीव राठौर, महेश गौतम, यूएनडीपी के वीसीसीएम अरशद रसूल, यूनिसेफ़ के डीएमसी प्रवीन कुमार, मु अनस ने वैक्सीन-लाॅजिस्टिक रखरखाव, तापमान निगरानी, जरूरत के अनुसार वैक्सीन मांग आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। यहाँ कपिल गुप्ता, रफीक अहमद, शोभा शर्मा, नीतिका मित्तल, नरेंद्र पाल, राजेश कुमार, किरन बरनवाल, रामपाल, सुमनलता आदि मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता

