शमसुद्दीन अपराध निरोधक कमेटी के जिला प्रभारी मनोनीत

बदायूं। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश की मुख्य संरक्षता में तथा माननीय असीम अरुण जी समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रदेश चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव ने बदायूं निवासी समाजसेवी मोहम्मद शमसुद्दीन को जनपद बदायूं का प्रभारी मनोनीत किया है साथ ही उनसे एक माह में जिला कमेटी का गठन कर के पदाधिकारी की सूची प्रेषित करने को निर्देशित किया है।
प्रदेश कार्यालय से जारी मनोनयन पत्र में श्री कमलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि यह समिति एक महत्वपूर्ण प्राचीन सामाजिक संगठन है और जिसमें ना कोई दल है, ना कोई जाति है, ना कोई धर्म है। निष्ठावान शासन से संबद्ध समिति है। शासन की नीतियों के प्रति सजग एवं समर्पित समिति है इस समिति में सभी दल, सभी धर्म, सभी जाति के लोग सेवा भाव से सम्मिलित होते हैं और जीवन पर्यंत सेवा में लगे रहते हैं।

विधानानुसार जिलाधिकारी अपने जनपद की जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदेन अध्यक्ष होते हैं जिला कमेटी संविधान के अनुसार जिलाधिकारी के नियंत्रण में कार्य करती है। बदायूं जनपद में मोहम्मद शमसुद्दीन द्वारा सामाजिक कार्यों और जिला अपराध निरोधक कमेटी में विगत 25 वर्षों से सक्रियता को देखते हुए जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं का प्रभारी मनोनीत किया जाता है। मुझे विश्वास है कि शमसुद्दीन अपने जनपद में अच्छे समाज की संरचना में अपना योगदान करेंगे और एक माह में कमेटी के पदाधिकारी की सूची प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
शमसुद्दीन के ज़िला प्रभारी मनोनीत होने पर अनेक लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए पूर्व ज़िला सचिव प्रोफ़ेसर डॉ मनवीर सिंह, पूर्व डीजीसी (क्राइम) प्रेमवती मौर्य एड०, डॉ नेत्रपाल सिंह सैलानी, मुन्ने खां, इकरार अहमद, इंतज़ार हुसैन, आदिल ज़करिया, अहमद नबी, डॉ संजीव, सखावत अली, प्रतिभा, शबे नूर, नफ़ीस, मुशाहिद, डॉ मशकूर आदि अनेक लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *