
बदायूँ। विजय दशमी के अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूँ के तत्वावधान में “शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा” का आयोजन स्काउट भवन बदायूँ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य प्रताप सिंह एवं रुप किशोर सिंह द्वारा यज्ञ और शस्त्र पूजन से हुआ। इसके उपरांत अतिथिगण व उपस्थित नागरिकों ने भगवान श्रीराम के चित्र पर तथा महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी का तिलक, रक्षा सूत्र एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।

समारोह में समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
पुष्पों से सुसज्जित महाराणा प्रताप चौक पर अतिथि गण, ट्रस्ट व महासभा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर श्रद्धा अर्पित की।
अतिथियों के विचार
कार्यक्रम अध्यक्ष व मंडलीय उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा रवि प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान राम हम सबके आस्था के केंद्र हैं, उनके जीवन से हमें बुराई के खिलाफ संघर्ष और समाज में समरसता की प्रेरणा मिलती है।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि भगवान राम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूजनीय हैं। रामायण के हर पात्र – निषाद, केवट, शबरी और वनवासी– हमें शिक्षा देते हैं। यह आयोजन तभी सार्थक होगा जब हम उनके आदर्शों को जीवन में अपनाएँ।
विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह (बब्बू भइया) ने कहा कि भगवान राम सर्व समाज के आराध्य हैं। उन्हें किसी जाति या वर्ग की सीमा में नहीं बाँधा जा सकता। समाज को उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर शस्त्र और शास्त्र दोनों पर समान अधिकार के लिए आगे आना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. वीरेश कुमार सिंह (चंदौसी) ने कहा कि हर युग में इच्छवाकु वंश की गौरवगाथा प्रेरणादायी रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमने उस भारतभूमि पर जन्म लिया, जहाँ बार-बार ईश्वर ने अवतार लिया।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, उमेश सिंह राठौड़, अनिल सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान, विजय रतन सिंह, सतेंद्र पाल सिंह चौहान, विजय पाल सिंह भदौरिया, गोपाली सिंह, कृपाल सिंह, देवी सिंह देवड़ा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विभिन्न क्षत्रिय संगठनों – युवा सभा, महिला सभा, सैनिक सभा, अधिवक्ता सभा, दिव्यांग सभा, शिक्षक सभा व व्यापार सभा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समापन
अंत में जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कवि भूराज सिंह ने किया।

शकील भारती संवाददाता