शहीद स्मारक पार्क बदायूं में रसोईया कर्मचारी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई


बदायूं। राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार )उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादों के आदेश की राह देख रहे हैं प्रदेश भर के लाखों रसोईया कर्मचारी

राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार )उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में 8 अक्टूबर 2024 को बापू भवन लखनऊ मे सरकार व रसोइयों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई।
जिसमें पाल्य की शर्त हटाने, मानदेय में वृद्धि करने ,मानदेय 11 माह का देने, छात्र संख्या कम होने पर रसोइयो को न हटाने, आकस्मिक अवकाश देने, सेवा नियमावली बनाने, कार्य दिवस में मृत्यु होने पर रसोईया परिवार को क्षतिपूर्ति दुर्घटना बीमा देने रिटायर होने पर जीवन यापन हेतु पेंशन देने, जैसे महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा हुई थी। जिस पर मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने सभी मांगों पर पत्रावली तैयार कर निर्णय लेने हेतु माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने व निर्णय लेने का आश्वासन सभी प्रतिनिधियों को दिया था ।
परंतु एक महीना बीत जाने के बाद आज भी शासन आदेश जारी नहीं किया गया है
जिससे सभी रसोईया कर्मचारी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है

बैसाखी गुरु पूर्णिमा हरियाली तीज नाग पंचमी रक्षाबंधन ईद हाल छठ दीपावली गोवर्धन पूजन भैया दूज जैसे पर्वों पर भी नहीं दिया समय से पूरा मात्र ₹2000 मिलने वाला मानदेय

12 महीना काम करने के बाद 10 महीने का मात्र देती है सरकार मानदेय

उत्तर प्रदेश के 167768 विद्यालय में कार्यरत 372792 रसोईया कर्मचारी एक करोड़ 80 लाख बच्चों को भोजन बनाती हैं

शहीद स्मारक पार्क बदायूं में रसोईया कर्मचारी द्वारा एक बैठक आयोजित की ग
जिला अध्यक्ष तुलसी मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं के त्योहारों में भी भेदभाव करती है हरियाली तीज हल छठ करवा चौथ जैसे महिलाओं के प्रमुख त्योहारों पर रसोईया कर्मचारी को अवकाश प्राप्त नहीं होते हैं संत की सरकार में सौतेला व्यवहार बर्दाश्त करने योग्य नहीं है इस मुद्दे पर समस्त महिला कर्मचारी संगठन महिला आयोग भी मौन है
जिला महासचिव जरीना बेगम ने कहा मनमाने तरीके से विद्यालयों में रसोइयों से मनमाने तरीके से शौचालय सफाई का भी काम लिया जा रहा है मना करने पर विद्यालय से निकलने की धमकी कार्यरत अध्यापक एवं अध्यापिकाएं देते हैं शोषण चरम पर है बरदाश्त योग्य नहीं है
बैठक में संगीता शर्मा जिला सचिव सायेशा बेगम जिला सचिव शांति जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रेमपाल जिला प्रभारी
कमला देवी, राजवीर सिंह, चंद्रवती, लक्ष्मी ममता पूनम लीलावती गुड्डी सोमवती पिंकी कुसमा देवी समीर बनबसा चंद्र कली सुमन देवी मुन्नी देवी प्रेमवती सुदामा नारायणी रामवती राजश्री ओमवती साजिदा बेगम महिमा कमलेश विमला श्रीदेवी आशा रचना श्रीमती शिवदयाल रेशमा माया राबिया मेहरून्निसा विमला नीरू सोमवती सुशीला लता ईश्वर वती करण लता मोर श्री चंपा देवी गंगा देवी प्रेमवती रूपा देवी शिव धारा रामबली श्याम वती मेहर जहां शीला देवी देश भक्ति रुकमणी उर्मिला शोभा मिथिलेश सुखदेवी विद्यावती राजवती सुनीता शावीत्री देवी गंगा देवी ममता ब्रह्मानंद सबीना हरि ओम हीरा कली सुशीला कमलेश सर्वेश रीना अंगूरी मूसा मीना कविता गौरी भगवान श्री गायत्री देवी प्रीति बेगमबत्ती राजदुलारी राजकुमारी शकुंतला देवी चंपा सूरजवती राम भरोसे  सुनीता रिंकी हरप्यारी शशि बाला सहीन गंगा देवी समेत दर्जन और रसोईया कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *