शिक्षकों ने ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया

बदायूँ। 14 मई बिनावर वि0ख0 सालारपुर में दोपहर 3:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक न्याय पंचायत रैपुरा,पुठी सराय,मई रजऊ,एवं बिनावर के समस्त प्र0अ0/इ0प्र0अ0,शिक्षा मित्र, अनुदेशकों की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई।मीटिंग का संचालन श्री प्रेमानन्द शर्मा ए आर पी द्वारा किया गया। मीटिंग में विभिन्न बिंदुओ सत्र 21-22में सामग्री वितरण की योजना,शिक्षक प्रशिक्षण, मिशन प्रेरणा फेज04, ई मेंटरिंग,saral की नवीन व्यवस्था, sldp, auro स्कॉलरशिप, प्रेरणा साथी ,ऑपरेशन कायाकल्प, नवीन रजिस्टर, छात्रों के खातों में धन हस्तांतरण के बारे चर्चा की गई।बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी  सुनील कुमार शर्मा ,DC श्री पी .सी. श्रीवास्तव,SRG पीयूष,जसवीर ,सुधा मिश्रा, प्रेरणा सारथी विवेक भारद्वाज  एवं उनकी टीम, समस्त ARP, संकुल शिक्षक, प्र0अ0,स0अ0,शि0मि0,अनुदेशक गण उपस्थित रहे।

बिनावर से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *