बदायूँ । सर सैयद की २०४ वी यौमे पैदाइश के मौक़े पर बदायूँ यूथस की ओर से विजन कोचिंग सेन्टर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर प्रवक्ता ज़मीर खॉ रहे।
इस मौक़े पर इस्लामिया इण्टर कॉलेज के मैनेजर खिसाल उद्दीन ने कहा कि शिक्षा जगत में सरसैयद का नाम हमेशा चमक पैदा करता रहेगा।
उन्होंने अपने जीवन को शिक्षा जागरूकता के लिये लगा दिया था
मुख्य अतिथि रिटायर प्रवक्ता ज़मीर खॉ ने कहा कि हमें सर सैयद की जीवनशैली से प्रेरणा लेने व उनके मिशन को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि देश तरक़्क़ी की राह पर तेज़ी से चल सके।
शिक्षा को मज़बूती से पकड़ना चाहिये यही सर सैयद का मिशन था ।
संगठन के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा हम जिस इलाक़े में रहते है वह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है आज भी स्नातक व स्नातकोत्तर पर समस्त विषय न होने व कोई टेकनिकल कालेज न होने के कारण जनपद से बाहर शिक्षा ग्रहण करने के लिये जाना पड़ता है जिसका प्रभाव महिलाओं व युवतियों छात्राओं पर अधिक पड़ता है
हम इस मौक़े तमाम जनप्रतिनिधियो से शिक्षा के क्षेत्र को मज़बूत करने व विषय लाने व अच्छे संस्थान हेतु प्रयास करते रहना चाहिये।
इस मौक़े पर नरेंद्र सिंह राठौर, राजकुमार पाल, महेन्द्र पाल सिंह, ख़ालिद अहमद, मु० अनवर, रेहान अन्सारी, अखलाक अन्सारी, मयंक दीक्षित, फ़िदा हुसैन, सौरभ कुमार, इमरान खान, असगर गाजी, गुड्डू भाई, आदि रहे।
