शिक्षा से ही बदलेगी देश की तस्वीर ::डॉ शकील


– स्वास्थ्य व सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिकित्सकों का सम्मान
– जिला कार्यकारिणी के लिए ज़िला कोआरडीनेटर तय, नियुक्ति पत्र बांट गए

बदायू। इंटलैक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा ) उत्तर प्रदेश ने तालीम को बढ़ावा देने पर मंथन किया। बुद्धिजीवियों के विचारों का निष्कर्ष यही था कि शिक्षा की अलख जगाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिया भागीदारी निभाई जाए। शहर के एक होटल में सेमिनार और कार्यकर्त्ता सम्मलेन के दौरान “तालीम से तस्वीर बदलेगी” विषय पर वक्ताओं ने विचार रखे।

बतौर मुख्य वक्ता डॉ. इत्तेहाद आलम ने कहा कि शिक्षा ही इनसानियत, सेवा भावना और जीने का सही रास्ता दिखाती है।
संस्था के सचिव डॉ. शकील अहमद ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्था का मकसद समाज के पिछड़े, गरीब तबके को मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। संस्था बिना भेदभाव के शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सुधार कार्यक्रमों के जरिए आगे बढ़ रही है।

संस्था अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग ने कहा कि ईस्वा मानवता की रक्षा के लिए काम कर रही है। समाजसेवा के लिए सभी वर्गों को साथ काम करने की जरूरत है। सब लोग एक बच्चे को गोद ले और उसकी तालीम का इंतिज़ाम करे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा मुहम्मद अली, डा नसीरुद्दीन, डा गयासुर्रहमान, डा अयूब अंसारी, डा फाजिल, डा शमशाद हुसैन, डा नईम सिद्दीकी, डा जावेद, डा अरशद रजा, डा फरहाना सिद्दीकी, डा सफिया हारून, डा अब्दुल

वुदूद, डा खालिक अंसारी ने भी विचार रखे। यहां डा गयासुर्रहमान, डा नसीरुद्दीन, डा अयूब, डा फाजिल, डा शमशाद, डा मोहम्मद अली डॉ. फैज चिश्ती, डॉ. सलीक, अहमद, डॉ जावेद डॉ सैफ डा ख़ालिक़ अंसारी, डा नईम सिद्दीकी, डॉ राही, डॉ जावेद, डा मेराज, डा नईम अंसारी, डॉ रिजवान, डा जीशान, डा अदनान चैधरी, डा मुजीबुर्रहमान, डा हैकल नकवी, डा गजाला, डाअरशद, डा राशिद अंसारी, डा दानिश हफीज, डा सालिम, डाbसलमान कुतुब, डा दानिश हाफिज, डॉ जुबैर खान, डॉ खालिद नदीम, डॉ निगार आलम, डॉ मोहम्मद आरिफ, डॉ खुर्रम, डॉ आजाद, डॉ हसन मिया, डॉ तौहीद, डॉ राशिद अंसारी, डॉ मुस्तकीम, डॉ कादिर, डा सूफिया, डा राबिया, डा शहला, डा हुमा, डा हिना, डॉ फरनाज, डॉ स्वाति खान, डॉ इक़रार मौजूद रहे। डा मेराज हुसैन ने आगंतुकों सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ फिरासत अंसारी ने किया

प्रमुख हस्तियां सम्मानित

स्वास्थ्य और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व अपर निदेशक डा हबीब अहमद, डा इत्तेहाद आलम को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डिप्टी सीमओ डा फिरासत अंसारी, डा लईक अहमद, डा मोहम्मद असलम, समाजसेवी डा शकील अहमद, डा कमर इकबाल को साल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया

-ज़िला कोआरडीनेटर नियुक्त
इंटलैक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा ) उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस दौरान नव नियुक्त जिला कोआरडीनेटर का नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। सदर तहसील से डा जीशान, डा दानिश हफीज, डा जुबैर खान, डासालिम अनवर, डॉ सलमान कुतुब को नियुक्ति पत्र दिए गए। सहसवान से डा मुजीबुर्रहमान, डा हैकल नकवी, डा हसन मियां, डा तौफीक, डा अरशद, उझानी से डा रिजवान, डानईम अंसारी को नियुक्त किया गया। दातागंज से डॉ खालिद नदीम, डा निगार आलम, डाअब्दुल कादिर, डाआजाद, डा इक़रार डा राशिद अंसारी, डा मुस्तकीम, डा आरिफ, बिसौली से डा एमआर खान, डा मुदस्सिर हुसैन मनोनीत किए गए। महिला विंग की कमान डा गजाला रहमान को सौंपी गई।

 शकील भारती, ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *