शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हर जंग जीती जा सकती है -: डॉ. शकील अहमद

रीगल इंग्लिश स्कूल, ककराला में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

बदायूँ। ककराला  रीगल इंग्लिश स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक संदेश और देशभक्ति की भावना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और तालियों की गूंज से उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शकील अहमद, सदस्य, भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तर प्रदेश, ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है, जिससे हर चुनौती को पार किया जा सकता है और समाज को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।” उन्होंने विशेष रूप से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित महिलाएं ही समाज को सही दिशा में ले जाने की क्षमता रखती हैं।

विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. शकील अहमद ने शिक्षा की अलख जगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है और उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न नृत्य, नाटक, कविता, भाषण और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें विशेष रूप से देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और नैतिकता पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल थीं। बच्चों की मनमोहक और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक डॉ. खालिदा खदीजा, अध्यक्ष डॉ. उरूज़ खान, डॉ. निगार आलम, अख़्तर खान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के आत्मविकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और विद्यालय प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रेरणादायक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *