बहजोई (सम्भल)। जिला स्तर पर वैक्सीन भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। इसको चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू की जा रही है। सीएमओ ने कार्यालय परिसर में जगह देखकर वैक्सीन और कोल्ड चेन कक्ष विस्तार के लिए स्थान का निरीक्षण किया। उम्मीद है जल्दी ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
जिले में वैक्सीन भंडारण के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में वैक्सीन कोल्ड चेन कक्ष स्थापित है। पुराने कोल्ड चेन कक्ष में 10 उपकरण हैं। इनमें नियमित टीकाकरण की वैक्सीन का भंडारण किया जाता है। इसके बाद कोविड वैक्सीन के लिए अलग से कोल्ड चेन कक्ष बनाया गया है। इसमें सात कोल्ड चेन उपकरणों में कोरोना वैक्सीन रखी जाती है। नियमित टीकाकरण की वैक्सीन रखने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। दो छोटे-छोटे कमरों में एक-दूसरे से सटाकर फ्रिजों को रखा गया है, जबकि नियमानुसार उपकरणों को दूरी पर रखा जाना चाहिए।
इन दिनों मौसम का तापमान बढ़ने के साथ अक्सर फ्रिजों का तापमान निर्धारित 8° से अधिक हो जाता है। इससे वैक्सीन के खराब होने की आशंका बनी रहती है। चूंकि वैक्सीन महंगी है, इसलिए इसकी सुरक्षा भी जरूरी है। इस सम्बंध में कोल्ड टेक्नीशियन सतेंद्र सिंह का कहना है कि छोटे कमरों कोल्ड चेन चल रही है। कमरा बड़ा होना चाहिए या फिर एसी लगे हों, तभी तापमान को सामान्य रखा जा सकता है।
इस सम्बंध में वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल और यूनिसेफ के जिला समन्वयक रोहित सिंह ने कई बार सीएमओ डाॅ. अजय कुमार सक्सेना को फीडबैक दिया था। इसका संज्ञान लेकर उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. रामजी लाल के साथ कार्यालय परिसर में कोल्ड चेन विस्तार के लिए स्थान का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि बराबर की खाली जगह को कोल्ड चेन में शामिल कर हाॅल का रूप दिया जाएगा। साथ ही एसी लगाए जाएंगे, ताकि वैक्सीन और कोल्ड चेन को अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।