बदयूँ ।बदायू यूथस एवं सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत २९ वे दिन शेखूपुर पंचायत घर में पौधारोपण किया गया यहॉ ग्राम प्रधान कुवरसेन राजपूत की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया संस्था के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि पौधो की देखभाल के लिये समाज के लोगेो को आगे आना चाहिये ! हमारा अभियान जारी है लेकिन पौधे की देखभाल निकट रहने ही अच्छे ढंग से कर सकते है हमें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पौधे की देखभाल को प्रेरित करना चाहिये ! यहॉ लखपत सिंह राजपूत, कैलाश कुमार, नाज़िम खॉ, फ़िदा हुसैन, राजकुमार पाल, महेन्द्र, ख़ालिद, राधेशयाम आदि रहे।
