बदायूंँ । के शेखूपुर गांव में ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शान ओ शौकत के साथ पिटारी के पास से सुबह लगभग 9:00 बजे रवाना हुआ इस मौके पर ए.आई एम. आई. एम.
पार्टी के जिला अध्यक्ष अनीश अहमद ने जुलूसए मोहम्मदी में शिरकत कर रहे लोगों को इस्लामिक झंडा बाटे उन्होंने कहा हम सब लोगों को नबी ए करीम सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि हमारे नबी का फरमान है। किसी के साथ गलत तरीके से पेश ना आए किसी के साथ
धोखाधड़ी ना करें हो सके तो गरीब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें । रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही थी इसके बावजूद भी नबी के चाहने वालों की भीड़ बारिश में भीगते हुए जुलूसए मोहम्मदी में शिरकत की जुलूस में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए जुलूसए मोहम्मदी में नात शरीफ अस्सलाम पढ़ते हुए जुलूस गांव के बड़ा दरवाजा पंचायत घर से बड़ा दरवाजा होते हुए लगभग दो बजे पीटारी पर जाकर खत्म हुआ।