श्रद्धांजलि सभा में केवल खुराना को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बदायूं। आज बदायूं क्लब में शहर के मूल निवासी और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृतियों को संजोने का संकल्प लिया।

क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “भइया केवल खुराना अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से सदैव युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। उनका नाम सदैव बदायूं के जनमानस में अंकित रहेगा।”

डॉ. राम बहादुर व्यथित ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से केवल खुराना को श्रद्धांजलि दी। डॉ. नरेंद्र गरल ने कहा कि “केवल खुराना एक प्रकाश पुंज की तरह सदैव याद किए जाएंगे।” वहीं, डॉ. एस. के. गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा, “केवल, तुम केवल अपने परिवार की ही नहीं बल्कि बदायूं क्लब की भी शान थे।”

आचार्य गुरचरण मिश्र ने उनके अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा, “केवल न केवल एक अनुशासित विद्यार्थी थे, बल्कि एक सच्चे कर्मयोगी भी थे। वे सदा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर केवल खुराना को श्रद्धांजलि दी।

समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने जताया शोक

इस दुखद अवसर पर डॉ. सी. के. जैन, डॉ. सोन रूपा विशाल, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, विशाल रस्तोगी, नरेश चंद्र शंखधर, सुमित मिश्रा, रुपिंदर लाम्बा, डॉ. अरिहंत जैन, सुनील वार्ष्णेय, डॉ. भास्कर शर्मा, नितिन अग्रवाल, आयुष भारद्वाज, राहुल चौबे, विनीत शर्मा, अनिल शर्मा, पंकज शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, अमित गांधी, जगमोहन आहूजा, हामिद अली राजपूत, शमसुद्दीन शम्स, अभिषेक अनंत, अरुण अग्निहोत्री सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।

 शकील भारती  संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *