
बदायूं, 02 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार देर रात श्रावण मास के अंतर्गत कांवड़ यात्रा को देखते हुए कछला गंगा घाट का निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने घाट पर बने पुल से लेकर दोनों छोर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, नावों की उपलब्धता, गोताखोरों की तैनाती, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग की स्थिति का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वॉच टावर से सतत निगरानी रखी जाए और कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही डायवर्जन व्यवस्था के दौरान कांवड़ यात्रियों के मार्ग को सुगम बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विभिन्न शिविरों व अन्य स्थलों पर वितरित की जा रही खाद्य सामग्री की नियमित रूप से जांच की जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कांवड़ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का भी अधिकारियों के साथ जायज़ा लिया।



शकील भारती संवाददाता