बदायूं । में नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा समर्पित प्रत्याशी श्रीमती नाजमी के लिए डा. शकील अहमद ने देर रात मोहल्ला कटरा ब्रम्हापुर मे जाकर लोगो से वोट मांगे मोहल्ले के लोगों ने डॉ. शकील अहमद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया मौजूद लोगों से डॉ. शकील अहमद ने अपील की और कहां आगामी 11 मई को स्कूटर के चुनाव चिन्ह पर
मोहर लगाकर श्रीमती नाजमी को कामयाब बनाएं। डॉ. शकील अहमद ने कहा कि लोग किसी के बहकावे में ना आए। यदि शहर क़ो गंदगी से मुक्त करना है। तो एक बार श्रीमती नाज़मी को वोट देकर कामयाब बनाएं।
डॉ. शकील अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके साथ है।
ग्रीन लॉन में 5 मई को शाम 7: बजे विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी
उन्होंने लोगों से कहा 5 मई दिन शुक्रवार को शाम 7:00 बजे विशाल जनसभा का आयोजन ग्रीन लॉन मे मथुरिया चौराहा के पास में आयोजित कि जा रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी है वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को संबोधित करेंगे।