दूसरे दिन घर-घर जाकर मांगे वोट
बदायूँ। में नगरपालिका शहर अध्यक्ष पद की सपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती नाजमी ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर दूसरे दिन वोट मांगे नाहरखा सराय नई बस्ती, हकीम गंज, आदि इलाकों में महिलाओं के साथ जाकर जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान श्रीमती नाजमी ने महिलाओं से कहा
आगामी 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में अपना अमूल्य वोट स्कूटर चुनाव निशान पर मोहर लगाएं मुझे अध्यक्ष बनाएं साथ ही उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा कि महिलाओं की हर समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा
खुले रहेंगे शहर के हालत केसे है यह आप सभी लोग जानते हैं गंदगी के ढेर नालियों बंद पड़ी हैं सड़कों पर पानी गंदा बह रहा है। समय से लोगों को नगरपालिका का पानी नहीं मिलता गरीब जनता को हाउस टैक्स वाटर टैक्स के नोटिस दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा जाति भेदभाव को छोड़कर विकास के नाम पर वोट दें।
जोशी व रस्तोगी समाज ने दिया श्रीमती नाजमी को समर्थन
सपा सदस्य अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती नाज़मी के आवास पर जोशी व रस्तोगी समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने कहा कि हम जातिवाद के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर आप को वोट करेंगे भारी संख्या में महिलाएं व लोगों ने श्रीमती नाजमी को समर्थन दिया और कहा पूरे तन मन धन से विकास के नाम पर उनका समाज आप को वोट देगा
इस मौके पर डॉ शकील अहमद ने कहां आप सभी लोगों ने मेरी भाभी श्रीमती नाज़मी को यहां आकर जो प्यार मोहब्बत दी उसका मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा उन्होंने यह भी कहा
कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर लोगों की सेवा करते हैं एक बार उनको भी जनता मौका दें।
इस मौके पर अशोक कुमार जोशी, अमन शर्मा, सोनू शर्मा, सुभाष शर्मा, अभिषेक रस्तोगी, संजय रस्तोगी, गुलशन शर्मा, रिपांशी रस्तोगी, प्रियांशी रस्तोगी, गिरधर रस्तोगी, अंकित शर्मा, अंशु शर्मा, आदि लोग ने फूल माला पहना कर श्रीमती नाजमी व डा. शकील अहमद का स्वागत किया।