बदायूं की दतागंजत हसील की ग्राम पंचायत अभयपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शोभा यात्रा निकली गई । इस महायज्ञ का आयोजन आज से शुरू हो गया है और 03 जुलाई को समाप्त होगा। सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी को
इस महायज्ञ की विशेष आमंत्रण दिया गया है। 3 तारीख इस विशाल भंडारे में भाग लेने के लिए सभी को निमंत्रित किया गया है। महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 श्री स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज (देवचरी वाले गुरुजी) द्वारा किया जा रहा है।