बदायूँ। बदायू यूथ के पौधारोपण अभियान के २३ वें दिन सलारपुर क्षेत्र में उप-ज़िलाधिकारी सदर लाल बहादुर के साथ पौधे रोपे गये, इस मौक़े पर उप-ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह मौसम पौधारोपण के लिये अनुकूल है भीष्ण गर्मी व अन्य गम्भीर बीमारियों से बचने के लिये बड़े स्तर पर पौधारोपण करना ज़रूरी है बदायू यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हमारा अभियान जनपद स्तर पर चल रहा है लगातार पीपल, बरगद, अशोक, जामुन, कनेर, बेल पत्थर, सैजन, अमरूद, आदि के वृक्ष रोपे जा रहे है हम समाज से आह्वान करते हैं कि इस पुण्य के कार्य में सब मिलकर सहयोग करें अभियान को आगे बढ़ाए।
इस मौक़े पर राजकुमार, राधेशयाम, महेन्द्र पाल, डॉ मेराज हुसैन, रेहान अन्सारी, अखलाक, ख़ालिद अहमद, शादाब, इमरान, वीरेन्द्र जाटव आदि रहे।
