–
संस्थागत प्रसव का स्तर कम होने पर चिकित्सा अधीक्षकों को फटकारा
– लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का भी नहीं मिल पा रहा है लाभ
बहजोई। जुलाई में शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों में लापरवाही पर डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। अभी तक मासिक कार्ययोजना तैयार नहीं करने वाले चिकित्सा अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही संस्थागत प्रसव कम होने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को न मिलने की बात भी सामने आई।
मंगलवार को डीएम सभागमार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि पहली जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्लान असमोली, नरोली, पंवासा, संभल से अभी तक नहीं आया है। इस पर डीएम संजीव रंजन ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्लानिंग के बगैर कोई भी गतिविधि अधूरी रहती है। अगर एक दिन में प्लान नहीं आया तो दोषी चिकित्सा अध्धीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संस्थागत प्रसव कम होने, सरकारी संस्थानों के बजाय प्राइवेट में डिलीवरी अधिक होने पर डीएम नाराज दिखे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलने का आंकड़ा कम पाया गया। इस डीएम ने चिकित्सा अधीक्षकों और ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधकों को 15 दिन में सुधर जाने को कहा। चेतावनी दी कि फिर काम में लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां सीएमओ डाॅ. अजय सक्सेना, डाॅ. रामजी लाल, डाॅ. पंकज विश्नोई, संजीव राठौर, अरशद रसूल, मुहम्म्द अनस, डाॅ. दानिश, रोहित सिंह, अरबाब मेहंदी, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।