“संतपाल सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह

28 राज्यों के 125 शिक्षक व 75 समाजसेवी हुए सम्मानित”

संशोधित स्क्रिप्ट (भाषा शैली सुधार सहित):

बदायूं।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के प्रेरणास्रोत, प्रख्यात शिक्षक स्व. संतपाल सिंह राठौड़ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। नवीगंज स्थित समाधि स्थल पर परिजनों और ग्रामवासियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

प्रभा शंकर मेमोरियल स्काउट भवन में आयोजित दशम ‘संतपाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह – 2025’ पूरी तरह विकसित भारत को समर्पित रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हरीश शाक्य ने दीप प्रज्वलन, चित्र पर पुष्पांजलि और फीता काटकर किया। राष्ट्र राग, ध्येय गीत और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कार्यक्रम की विशेषता रहा।

इस अवसर पर देशभर के 28 राज्यों से आए 125 उत्कृष्ट शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025’ और 75 समाजसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें ‘प्रकृति प्रहरी अलंकरण’, ‘नारी शक्ति अलंकरण’, ‘समाजसेवी सम्मान’ और ‘भारतीय हिंदी सेवी सम्मान 2025’ शामिल रहे।

समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद राम बहादुर पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दिनेश यादव (उप निदेशक, माई भारत छत्तीसगढ़), स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह सहित कई अन्य प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षक, साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता भारत को विकसित और विश्वगुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उन्हें विशिष्ट नागरिक का दर्जा मिलना चाहिए।

कार्यक्रम में रुक्मिणी निषाद (बिहार) ने योग पर संगीत प्रस्तुति दी, जबकि आलिया थापा (जम्मू) ने डोगरी नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जन दृष्टि मिशन के अध्यक्ष एडवोकेट हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देशभर में शिक्षक को विशिष्ट नागरिक का दर्जा दिलाने, स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा और शिक्षा अधिकार कानून को पूरी तरह क्रियाशील करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में एमएल गुप्ता, डॉ. एसके सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजीव भारद्वाज, रेखा शर्मा, यशोदा धार्वे, टीकाराम सिंह, माला रानी, दीपक भोला, योगेंद्र तिवारी सहित देशभर के सैकड़ों शिक्षक, समाजसेवी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी देशभर से बड़ी संख्या में लोग समारोह से जुड़े। संचालन नेहा कुमारी (बिहार) और चंचल उपाध्याय (उत्तर प्रदेश) ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 शकील भारती संवाददाता 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *