बदायूं। जिले में संविधान दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय इकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो अलीगढ़ बदायूं में 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान चला रहा है.
कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पूरे शहर में चेतना रथ चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने बदायूं की जनता से अपील की कि वो भारत सरकार द्वारा संविधान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में शामिल हों.
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि डी पॉल स्कूल में 26 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा. लोकसभा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या मुख्य अतिथि होंगी.
2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, विभिन्न प्रतियोगितायों और अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों में बदायूं के लोग सपरिवार शामिल हो सकते हैं।
डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि संविधान के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शहर के 6 प्रमुख स्कूल सुबह एक चेतना रैली भी निकालेंगे.
