सच बोलना आदत हैं मेरी – अहमद अमजदी

बदायूँ।कारवान ए अमजद अकादमी के तत्व धान में मु०ज़ाहिद अली के निवास स्थान मोहल्ला सोथा में उर्दू ज़ुबान को फरौख देने के लिए एक शेरी नशिस्त का आयोजन सादिक़ अलापुरी की अध्यक्षता और संचालन अहमद अमजदी बदायूॅनी ने किया
मुख्य अतिथि ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यत कांग्रेस पार्टी के हाजी नुसरत अली और बीशिष्ट अतिथि चौधरी बफाती मियां शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रहे
सर्वप्रथम मुशायरे का आग़ाज़ ताहिर अली की नाते पाक से हुआ

सादिक़ अलापुरी ने कहा
ख़ता यह है मेरी मैं आईना हूँ
मुझे हंस हंस के पत्थर देखता है

अहमद अमजदी ने कहा
सच बोलना आदत है मेरी इस लिए अहमद
दुनिया को बुरी मेरी हर इक बात लगे है

 

शम्सुद्दीन शम्स मुजाहिदी ने कहा

ऐ अहले कलम बाहम यह अहद करें फिर से
उर्दू की शमा मिलकर हम सबको जलाना है

बिलाल अहमद बिलाल ने कहा

पहले मेरा क़ुसूर बतला ते
फिर मुझे शौक से सज़ा देते

अलहाज नुसरत अली ने कहा

 लोग सुलझाने तो आए मेरे घर का मस अला
घर का सारा मलवा आंगन में बिखर जाने के बाद

मुख्य अतिथि अलहाज नुसरत अली ने कहा अहमद अमजदी जी बधाई के पात्र है कि आप ने उर्दू के हवाले से इतनी खूब सूरत मुशायरे की महफ़िल सजाई हम मुबारकबाद पेश करते हैं

बीशिष्ट अतिथि चौधरी बफाती मियां ने कहा कि सन 1989 को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी ने हुकूमत ए उत्तर प्रदेश के ज़रिए उर्दू ज़ुबान को दूसरी राज्य भाषा का दर्जा दिया था अकादमी के अध्यक्ष अहमद अमजदी जी इस लिए भी बधाई के पात्र है आज के दिन उन्होंने उर्दू के सिपाहियों को एक जगह इकट्ठा करके उर्दू के लिए जो किया है उसके लिए उनकी सराहना होनी चाहिए मै अपनी तरफ मुबारकबाद पेश करता हूँ
मुशायरे में जाहिद अली, सय्यद जाबिर ज़ैदी, सलीम अंसारी, हाजी ताहिर उद्दीन, वसीम खान, नदीम अली, आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *