
बरेली। दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने खलील क़ादरी को अपना निजी सचिव नियुक्त करते हुए कहा कि मसलक-ए-आला हज़रत पर कायम रहते हुए हमेशा सुन्नियत को फरोग देने का काम करेगें। वही खलील क़ादरी ने सज्जादानशीन से वायदा करते हुए कहा कि वह हमेशा दरगाह व मसलक का जो मिशन है उस पर कायम रहते हुए काम को बखूबी अंजाम देंगे।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि खलील क़ादरी को सज्जादानशीन का सचिव बनने पर तहरीक तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत (टीटीएस) के ओहदेदारान शाहिद खान नूरी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,औररंगज़ेब नूरी,सय्यद फैजान अली,ताहिर अल्वी,मंज़ूर खान,आलेनबी,इशरत नूरी,इरशाद रज़ा, मुजाहिद रज़ा, सय्यद माजिद, सय्यद एजाज़,काशिफ सुब्हानी,मुस्तकीम नूरी,हाजी शारिक नूरी,तारिक सईद आदि फूलों से इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी।


