सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को करें जागरूक, प्रवर्तन की कार्यवाही रखें जारी : जिलाधिकारी

दुर्घटनाओं में लाएं 50 प्रतिशत की कमी, अवैध टैक्सी व बस स्टैंड, ओवरलोड वाहनों पर करें कार्यवाही- जिलाधिकारी

बदायूँ : 26 जून। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रखी जाए। बैठक में एआरएम रोडवेज के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उप जिला अधिकारियों द्वारा चयनित स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय अवश्य कराए जाएं, अगर वह ब्लैक स्पोट्स के मानक में नहीं भी आते हैं तब भी सुरक्षात्मक उपाय आवश्यक रूप से कराए जाएं। उनके संज्ञान में आया कि बाईपास से मेडिकल कॉलेज को जाने वाली मोड़ पर सुरक्षात्मक उपाय कराने की आवश्यकता है जिस पर उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह सुरक्षात्मक उपाय कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल खुलने पर स्कूल व कॉलेजों में सुरक्षात्मक परिवहन के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाए जाएं तथा आमजन को भी जागरूक किया जाए। उन्होंने डिवाइडर पर उपले (कंडे) हटवाने के लिए कहा साथ ही स्पीड ब्रेकर पर फ्लोरोसेंट या रेडियम पेंट कराने के लिए कहा ताकि रात्रि में आसानी से लोगों को वह दिखाई दे।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में अधिकारी आंकड़ों के साथ आएं कितने जागरूकता अभियान चलाए गए, कितनी प्रवर्तन की कार्यवाही की गई, सभी आंकड़े प्रस्तुत किए जाएं। जिलाधिकारी ने अवैध टैक्सी स्टैंड व बस स्टैंड संचालित ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों व अपंजीकृत वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

एआरटीओ प्रवर्तन सुहैल अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से दुर्घटना होने की स्थिति में परिवहन निगम द्वारा मृत्यु की दशा में रुपए 50,000 एवं घायल होने की दशा में रुपए 25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि 2022 के सापेक्ष वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, मृतकों की संख्या व घायलों की संख्या में कमी आई है।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनीष कुमार ने बताया कि जनपद के अंतर्गत चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 9 दुर्घटना ब्लैक स्पॉट्स है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 10 एवं निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 11 ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य कराए जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। निविदा आमंत्रण का कार्यवाही प्रगति पर है। सभी उप जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, डीएफओ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *