सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित


बदायूं : 25 अगस्त। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किए कि शासन द्वारा फॉर्मेट पर सड़क सुरक्षा हेतु डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉटस, ऐसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगाने के साथ ही ब्लैक स्पॉट को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट का प्रयोग न करने वालों व मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने वालों एव मानक के अनुसार नियम का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवैध ऑटो, बस, टैक्सी स्टैंड जिनको हटवाया गया है वहां पर दोबारा से न लगें।

उन्हांने निर्देशित किया कि स्कूली वाहनों का फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र हो, स्कूल वाहन निर्धारित गति सीमा से ही चलाएं और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल वाहन में परिचालक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे तथा वाहन को चलते समय दरवाजा ना खुला हो। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के साथ-साथ जहां पर भी जरूरी कार्य होने हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप, समस्त उपजिलाधिकारीगण, लोक निर्माण के अभियंता मनीष कुमार एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *