संभल ।बसपा प्रभारी विधनसभा 33 संभल हाजी शकील का उपनगरी सरायतरीन के मोहल्ला फूल बाग में फूल मालाएं पहनाकर सराय तरीन की जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मेंबर शकील ने बोलते हुए अपनी पत्नी आरिफ़ा शकील के चैयरमेनी कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पहले के नेताओं ने कब्रिस्तान पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया हमारा यह वादा रहा था कि हम चेयरमैन जीतने के बाद सबसे पहले कब्रस्तानों में कार्य कराएंगे। हमने अपना वादा पूरा किया उन्होंने आगे कहा कि संभल के नेताओं ने शिक्षा
पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया यदि शिक्षा पर ध्यान दिया होता तो बच्चे आज अच्छी तालीम प्राप्त कर रहे होते। और किसी न किसी रोज़गार से जुड़े होते।
आगे कहा कि जिस तरह से जनता ने हमे चेयरमैन बनाने में भरोसा किया वैसे ही मुझे विधायक बनाकर देखें, शिक्षा , स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
वहीं चेयरपर्सन पुत्र हसनैन शकील ने कहा कि हमने बिजली की समस्या दूर की है।
जब भी ट्रांसफार्मर फूंकता है तुरंत उसी दिन मंगवाने का प्रयास किया जाता है ताकि जनता गर्मी में बेहाल न रहे।
पहले ट्रांसफार्मर आने में कई दिन लग जाते थे।
वहीं बसपा नेताओ के स्वागत में काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए थे।
इस अवसर पर मोहम्मद इस्लाम , मोहम्मद नबी, मोहम्मद अकबर , हाजी नफीस, मुन्नू, अनीस, नज़र, मोहम्मद वसीम मोहम्मद अली, मोहम्मद निसार, कासिम, हनीफ, इब्राहीम, मुकीम डॉ हारून आदि लोग उपस्थित रहे।