
बदायूं। महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के 208वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बदायूं यूथ द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बदायूं पब्लिक स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रधान अध्यापिका तलत जलाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “सर सैयद एक ऐसी शख्सियत का नाम हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। उन्होंने ऐसा विश्वविद्यालय हमें दिया जो आने वाली नस्लों के लिए मील का पत्थर बन गया है।”

एएमयू की रिसर्च स्कॉलर फातिमा नूर ने कहा कि “सर सैयद किसी एक समुदाय की मिल्कियत नहीं हैं, बल्कि वे पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की तर्ज पर भारत में एक आधुनिक शिक्षण संस्थान की स्थापना का सपना देखा, जिसे उन्होंने कठिन परिश्रम से साकार किया।”
कार्यक्रम का संचालन बदायूं यूथ के अध्यक्ष जिया अंसारी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सरवत सुल्ताना (रिटायर्ड प्रोफेसर, जामिया हमदर्द), इंतज़ार ख़ान, आसमा अफज़ल उद्दीन, ख़िसाल उद्दीन (प्रबंधक, इस्लामिया इंटर कॉलेज), रूबी, रूबीना आदि उपस्थित रहे।

शिक्षा जागरूकता अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित
शहर की मीरा सराय और काशीराम आवास बस्तियों में बदायूं यूथ के कार्यकर्ताओं ने जिया अंसारी के नेतृत्व में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बच्चों को किताबें वितरित कीं और अभिभावकों से अपील की कि “एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ।”
कार्यक्रम में वसीम अहमद अर्शी, इमरान अहमद, रेहान, अनम नाज, निशा नाज, अनमता, फिज़ा आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में इस्लामिया इंटर कॉलेज के बगीचे में सर सैयद अहमद ख़ान की याद में एक बरगद का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक अब्दुल सुबूर ख़ान, वसीम अहमद अर्शी, एडवोकेट बिलालुद्दीन, फरहत क़ादरी, राजू, मोहम्मद रेहान और जिया अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता