बरेली । सर सैयद डे समारोह के संबंध में एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि बाबा ए क़ौम ओ मिल्लत सर सैयद अहमद खान का यौमे पैदाइश 17 अक्टूबर को पूर्व की भांति आईएमए हॉल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश सैयद वायज़ अली तथा गेस्ट ऑफ ऑनर इग्नू यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर बसीर अहमद होंगे। पिछले साल कोविड-19 के चलते सर सैयद डे नहीं मनाया गया था। जोकि इस साल कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महताब अहमद खान, कन्वीनर डॉ मेराज हुसैन, काजी फरहान अहमद, वसी अहमद एडवोकेट, काजी अलीमुद्दीन, मेजर जावेद खालिद, प्रोफेसर ताहिर बेग, डॉक्टर शमीम अहमद, वकील अहमद, सैयद हशमत अली और नदीमुजफ्फर मौजूद रहे।