पशु प्रेमी और पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,में कर्मचारियों की लापरवाही उजागर
बदायूं।
जवाहरपुरी स्थित सुनीति पेट्रोल पम्प पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेट्रोल भराने पहुंचे पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने एक व्यक्ति को ज़मीन पर पड़ा देखा, जिसके सिर में कीड़े पड़ चुके थे। विकेंद्र शर्मा ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी और 108 पर एम्बुलेंस के लिए कॉल किया।
सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन एम्बुलेंस एक घंटे तक नहीं आई। बाद में थाना सिविल लाइन की जवाहरपुरी चौकी पुलिस ने भी कई प्रयास किए, तब जाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। कोई भी उस सड़े हुए व्यक्ति को हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था। अंततः पुलिसकर्मियों ने ही उसे वार्ड तक पहुंचाया।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा कि “जहां हम एक बेजुबान जानवर को भी सड़ी हालत में सड़क पर नहीं छोड़ते, तो यह तो इंसान है, इसे कैसे छोड़ सकते हैं।”

शकील भारती संवाददाता