सम्भल। टीकाकरण में लगे ब्लाॅक स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर को डाटा की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के गुर सिखाए। डाटा जनरेशन और उसके रिकॉर्ड व् रिपोर्ट सम्बन्धी तकनीकी बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।
सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण के आरम्भ में सीएमओ डाॅ. अजय सक्सेना ने कहा कि टीकाकरण के ज़रिए लाभार्थियों तक सुविधाएँ पहुँचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इसके साथ ही रिपोर्ट रिकॉर्ड की कार्यवाही भी आवश्यक है। सीएमओ ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम्. संजीव राठौर और एसएमओ डाॅ. दानिश ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आर आई पी सी सी एच ए आई मो. अनस ने डाटा के क्रम व् प्रसार के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया ।
चाई संस्था के राज्य व् मण्डलीय अधिकारी फैज़ान अली व् हारिस अल्वी ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किये गए प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डाटा में आने वाली त्रुटि व् उनको दूर करने के उपाय बताये। मंडल से आये एम् एंड ई ऑफिसर सुरेंदर कुमार ने संभल ज़िले की प्रगति पर बात करते हुए बताया की यदि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ज़िले में संभल अग्रणी पंक्ति में आने का प्रयास करेगा और निश्चित रूप से सफल होगा।
एआरओ महेश गौतम, यूनिसेफ के डीएमसी रोहित सिंह, वीसीसीएम अरशद रसूल ने डाटा सिस्टम को सुदृढ़ और एडवांस बनाने के बारे मं बताया। यहां समस्त ब्लॉक के डाटा एंट्री ऑपरेटर व् अरविन्द , अतिथ , रविंदर व् नितिन वार्ष्णेय इत्यादि उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे।