बहजोई (सम्भल)। एएनएम स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी भी इनकी है, इसलिए एएनएम को अपने काम में निपुण होना बेहद जरूरी है। ये बातें सीएमओ डाॅ. तरुण पाठक ने एएनएम के प्रशिक्षण के दौरान कहीं।
चंदौसी सीएचसी पर चल रहे 12 दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन
सीएमओ ने एएनएम से सीधा संवाद किया उन्होंने जरूरी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के स्तर को भी परखा। निर्देश दिए कि बुनियादी स्तर पर सरकारी सेवाओं को लाभार्थियों को शत-प्रतिशत पहुंचाना हमारा ध्येय होना चाहिए। एसीएमओ डाॅ. पंकज विश्नोई ने नियमित टीकाकरण, गर्भवती की देखभाल और संस्थागत प्रसव के बारे में विस्तार से बताया।
डिप्टी सीएमओ डाॅ. हरवेंद्र सिंह ने कुपोषण की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की पहचान और चंदौसी स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र की सेवाओं पर भी जानकारी दी। वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल ने नियमित टीकाकरण, यूविन पोर्टल पर डिजिटल रिपोर्टिंग, ड्यूलिस्ट पर चर्चा करते हुए समस्याओं का समाधान भी सुझाया। डीपीएम संजीव राठौर, टीएसयू संस्था के प्रतिनिधि अब्दुल कय्यूम विभिन्न विषयों पर क्रियात्मक तरीके से प्रशिक्षित किया। डाॅ. मनोज कुमार ने डिप्थीरिया, परट्यूटिस पर प्रशिक्षण दिया।