सूफ़ी संवाद महाभियान की ब्रज क्षेत्रीय बैठक का आयोजन

बदायूँ। के डाइट सभागार में भारतीय जनता पार्टी के सूफी संवाद उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ सैयद एहतेशाम उल हुदा एवं सूफी संवाद के जिला प्रभारी विकार अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए डॉ हुदा ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री की विशेष इच्छा से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा सूफ़ी संवाद महाअभियान को चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी खानकाहों एवं दरगाहों को मानने वालों के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करना है तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचे इसकी चिंता करना है।

सूफ़ी संवाद के आज के कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रिय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी , मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार सक्सेना , राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आज़ाद अंसारी , भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बदायूँ के प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित कर सूफी समाज से आए हुए लोगों को संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष बदायूँ राजीव गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारी पार्टी ने हमेशा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम किया है सभी योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव के मोदी योगी की सरकार में सभी वर्गो को दिया है रहा है अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर द्वारा सूफ़ी संवाद महा अभियान को शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी सूफ़ी विचारधारा से जुड़े लोगों की समस्याओं को जानकर सरकार द्वारा उनका समाधान करवाना है। बदायूँ जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा की सूफ़ी

संवाद भारत की संस्कृति को आगे ले जाते हुए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का काम करेगा हमारी सरकार बिना भेद भाव सबको साथ लेकर चलना चाहती है इसलिए मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के साथ सबके विश्वास का मंत्र दिया है।
आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री डी पी भारती , बिल्सी विधायक हरीश शाक्य , पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक , पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य , डी के भरद्वाज , चेयरमैन डी सी बी.जे .के सक्सेना,चेयरमेन गुलडिया तारादेवी ,भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ,दरगाह संपर्क प्रमुख कमाल बाबर, ककराला चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ नाज़िया आलम अरशद अल्वी, हाजी सलीम, आतिफ निज़ामी, ककराला प्रत्याशी मरगूब सोनी, सखानू प्रत्याशी आसिम जिला प्रभारी बरेली सैयद आरिम अली चिश्ती आदि भाजपा के नेतागण अतिथि व बड़ी संख्या में खानकाहों दरगाहों व मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *