बदायूँ । जिला सेवायोजन कार्यालय डीएम रोड बदायूॅ की ओर से शुक्रवार को सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू परिसर में एक ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 5 कम्पनियों ने प्रतिभाग लिया।
ब्राईट फयूचर ऑरगोनिक प्रा.लि. लखनऊ के एच.आर. शिवकुमार ने 30 सेल्स ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का चयन किया।
डी.सी.एम. टेक्सटाइल प्रा.लि. के एच.आर. डालचन्द्र ने 37 ट्रेनी आपरेटर पद पर चयन किया। शिव शक्ति वॉयोटेक प्रा.लि. के एच.आर. राहुल पटेल ने 10 सेल्स ट्रेनी पद पर चयन किया। न्यू एडवांस सिक्योरिटी प्रा.लि.के एच.आर. श्री रितेश उपाध्याय ने 30 सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया गया। जेनेवा क्राप्स साइंस प्रा.लि. अलीगढ के एच.आर. श्री फरहान इलाही ने 24 सैल्स रिप्रीजैनटेटिव के पद पर चयन किया। श्री सचिन कुमार सिंह जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने मेले में आये तमाम बेरोजगार युवक एवं युवतियो को योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर मिला हैं। युवा
अपनी योग्यता कज अनुसार और रूचि के अनुरूप नौकरियॉ प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उसका लाभ युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के श्री पी.पी. सिंह, महेशपाल सिंह, प्रधान सहायक, संजय कुमार, व सह उदयपाल, क.सहा.पवन कश्यप, क.सहा. अरूण चौहान, सनी कुमार, सफाई कर्मी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। परवेज अली खॉ ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग भी की। इस मेले में 131 अभ्यर्थियो का चयन किया गया। जबकि लगभग 297 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।