भसुन्दरा ( उसहैत )बदायूं। पूरा मामला थाना क्षेत्र उसहैत की ग्राम पंचायत भसुंदरा का है जहां पर संविलयन विद्यालय है जिसके एक कमरे में रखे एमडीएम राशन का ताला तोड़कर चोरों ने गेहू की छः बोरियों पर वीती रात अपने हाथ साफ कर लिए।
बताते चलें कि उसावां विकासखंड क्षेत्र के ग्राम भसुंदरा में संविलयन विद्यालय हैं जहां पर तैनात हेड मास्टर हेम चंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर जब वह स्कूल पहुंचे तो रसोइयों से उन्होंने कहा कि कमरे से चावल निकाल लाओ इतने में रसोईया जहां अनाज रखा था उस कमरे के पास पहुंची तो देखा कि कमरे का ताला दूर घास में टूटा पड़ा है और उसके अंदर रखा गेहूं तितर-बितर पड़ा है।
वही श्री सिंह ने यह भी बताया कि यहां कमरे में गेहूं की बोरियां चट्टा लगा कर रखी गई थी जिसमें से चार बोरी गेंहू तितर-बितर पड़ा है और वहीं छः बोरी गेहूं लेकर चोर फरार हो गए हैं।
लोग दवी जवान से बतारहे थे कि स्कूल में स्मैक पीने वालों का जमावाड़ा लगा रहता है। फिलहाल मध्यान राशन चोरी को लेकर मास्टर हेमचंद्र सिंह ने थाना उसहैत पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत करा दिया है। अब देखना यह होगा कि थाना पुलिस इन चोरो एवं स्मैकियों पर क्या कार्यवाही करती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तेजतर्रार थाना अध्यक्ष अवधेश सेंगर ने अपने एजेंटों को भेजकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है उन्होंने बताया कि जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।