
शहीदों को किया नमन
बदायूँ, 15 अगस्त।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने 78वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ और 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम व अन्य अधिकारियों ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।

अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना हम सभी का दायित्व — डीएम
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि देश को आज़ादी बड़े यत्नों, बलिदानों, संघर्षों और त्याग के बाद मिली है। भावी पीढ़ी को इसका महत्व समझना चाहिए और शहीदों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक दायित्व और कर्तव्य भी है। भारतीय संविधान ने हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराया है। राष्ट्रध्वज के बीच स्थित नीले रंग का धर्मचक्र हमें कर्तव्यों का पालन करने और निरंतर गतिमान रहने की प्रेरणा देता है।
डीएम ने कहा कि अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने दायित्व को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ निभाना चाहिए। जागरूक नागरिक ही देश को अजेय और प्रगतिशील बनाते हैं।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने आवास पर भी ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।