बहजोई (संभल ) । 75 वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने 75 वा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की जिसमें सभी विभागध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों को 14 व 15 अगस्त को प्रकाशमय करे एवं देश भक्ति धुन बजाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए एवं देश भक्ति धुन बजाई जाए। ग्राम पंचायत में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर गोष्टी व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को सरकारी भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इतिहास भवनों को प्रकाशित किया जाए। प्रातः 8:00 बजे समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों, पर ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान, शिक्षण संस्थानों में, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, एवं खेलकूद प्रतियोगिता, तथा आसपास के स्कूली बच्चों द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। और उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित सभी शहीद स्मारकों की साफ सफाई की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी नगर पालिकाओं में रोगियों को फल वितरण किए जाएं।